छात्रवृत्ति योजना में चयन को खेलों में दिखाया दमखम
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में चयन को लेकर शहर कि विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने दौड़, ऊंची कूद आदि खेलों में दमखम दिखाया।
गुरुवार को हरिद्वार रोड स्थित श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के लिए मोटर एबिलिटी टेस्ट के प्रथम चरण का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविन्द सिंह रावत ने किया। उन्होंने छात्रवृत्ति योजना की जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड 1 से दस तक के विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 110 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बताया कि प्रथम चरण में चयनित होने वाले खिलाड़ी 9 अगस्त को आयोजित द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। 5 अगस्त को वार्ड नंबर 11 से 20 तक के सभी विद्यालयों में अध्ययनरत 8 से 14 वर्ष तक के खिलाड़ी मोटर एबिलिटी टेस्ट में प्रतिभाग करेंगे। चयन प्रक्रिया में पंकज सती, विकास नेगी, प्रवीण रावत, चन्द्रपाल, मोनिका चौहान, इंदु काला मुख्य चयनकर्ता की भूमिका का निर्वहन किया। मौके पर शिक्षक यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लखविंदर सिंह, रंजन अंथवाल, जितेंद्र बिष्ट, सुनीता रावत आदि मौजूद रहे।