Fri. Nov 15th, 2024

प्रशासन शहरों के संग अभियान:प्रशासन शहरों के संग अभियान में 26 लोगों को पट्टे बांटे, 8 पत्रावलियां प्राप्त हुई

देवली गौतम आश्रम में स्थानीय नगरपालिका के वार्ड सं. 7 एवं 8 में प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान एसडीएम भारत भूषण गोयल एवं आरएस अधिकारी नेहा मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में पालिका द्वारा लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के 26 पट्टों का वितरण किया गया। पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि वार्ड संख्या 7 एवं 8 में प्रशासन शहरों के संग अभियान अंतर्गत शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर एसडीएम भारत भूषण गोयल, आरएएस अधिकारी नेहा मिश्रा एवं पार्षदों द्वारा पट्टों वितरण किया गया। अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि 69-ए, स्टेट ग्रान्ट एक्ट, नगरीय निकाय की योजनाओं के पट्टे शामिल हैं। 8 पट्टा पत्रावलियां भी प्राप्त हुईं हैं।

राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में अभियान के दौरान विभिन्न प्रकार की छूटे दी गई हैं जिससे की कोई भी व्यक्ति न्यूनतम दस्तावेजों को प्रस्तुत कर अपने मकान एवं भूखण्ड का पट्टा प्राप्त कर सकता है। अधिशाषी अधिकारी द्वारा आमजन से अपील की गई कि जिस भी व्यक्ति के पास भूखंड एवं मकान का पट्टा नही है वह व्यक्ति नगर पालिका या शिविर में आवेदन कर सकते है। वार्ड सं. 7 एवं 8 के शिविर का आयोजन गौतम आश्रम में 10 अगस्त को भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *