Fri. Nov 15th, 2024

बीएड प्रशिक्षुओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए

जेएन कौल शिक्षण संस्थान भीमताल में बुधवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में कई प्रतियोगिताएं व स्नेह की डोरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाइयों के सम्मान में बीएड प्रशिक्षुओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरमन माइनर स्कूल के प्रधानाचार्य केडी सिंह रहे। उन्होंने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की महत्ता को बताते हुए नारी शक्ति से भी अवगत कराया। संस्थान की प्राचार्य डॉ. मुक्ता ने स्नेह की डोरी का महत्व बताया। उन्होंने संस्थान की प्रगति में निदेशिका देवारोती बोस के योगदान की सराहना की। इस दौरान राखी मेकिंग, थाली डेकोरेशन, वॉल हैंगिंग, स्लोगन व कविता लेखन प्रतियोगिता हुई। इसमें क्रमशः दीपाशा, दिव्या, अंजलि मेहरा, रश्मि रावत ने प्रथम, उषा, अंजलि, नीलम, मोनिका भट्ट ने द्वितीय एवं हेमलता राठौर, कविता भंडारी, मनीषा नगरकोटी व हिमांशु पालीवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्रवक्ता बीना नेगी, राजेंद्र सिंह खाती, गणेश चंद, डॉ. गोकुलानंद तिवारी, डॉ. विनीता राय, दीपाली गुप्ता, आकांक्षा शैली, नीरज कुमार, नेत्र प्रसाद गौतम, राहुल कुमार, मुकेश कुमार, शालिनी व पूजा आदि मौजूद रहे। संचालन डॉक्टर विनीता राय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *