आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए ग्राम पंचायतों में भूमि चयनित करने के निर्देश
एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा ने हरिद्वार तहसील परिसर में तहसील के कर्मचारियों के साथ बैठक कर प्राइवेट भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि चयनित करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि बहादराबाद ब्लॉक के अंतर्गत कुल 103 आंगनबाड़ी केंद्र प्राइवेट भवनों में संचालित किए जा रहे हैं।
राजस्व उपनिरीक्षक इन आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए प्राथमिकता के आधार पर ग्राम पंचायतों में भूमि का चयन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। इसी के साथ ग्राम पंचायतों में मत्स्य पालन के लिए तालाबों को भी चिह्नित कर उनकी जानकारी दें। इसी के साथ दाखिल खारिज संबंधी विवाद, खतौनी से संबंधित शुद्धि पत्र, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि पर मिलने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर तहसीलदार दयाराम सहित तहसील के विभिन्न कर्मचारी मौजूद रहे।