सेमीफाइनल में मुजफ्फरपुर ने बक्सर को 11-0 से और वैशाली ने खगड़िया को 4-1 से हराया
सासाराम के न्यू स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय विद्यालय मेजर ध्यानचंद बालक अंडर 17 हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले बुधवार को हुए। गुरुवार को अब फाइनल में मुजफ्फरपुर और वैशाली के बीच फाइनल मुकाबला होगा। दोनों ही टीमें अपने अपने सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई हैं।
जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन रोहतास द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय मेजर ध्यानचंद बालक अंडर17 हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन न्यू स्टेडियम, फजलगंज में किया जा रहा है आज दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेले गए।
आज सुबह खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मैच में मुजफ्फरपुर में बक्सर को 11-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में भोजपुर ने पटना को 2-0 से, तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में वैशाली ने मेजबान रोहतास को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह पक्का किया जबकि खगड़िया ने कैमूर को 1.0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाया था
दोपहर बाद खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में मुजफ्फरपुर में भोजपुर को 12.0 से पराजित कर फाइनल का टिकट प्राप्त किया। मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार 12 गोल अपने विपक्षी टीम के खिलाफ किए विश्व में सर्वाधिक गोल अतीत ने तीन गोल किए।
नंदलाल अमरिंदर और रवीश ने दो.दो गोल रौशन राजएहर्ष राज और अतुल आकाश ने एक.एक गोल कर अपनी टीम के जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जबकि विपक्षी टीम भोजपुर की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में वैशाली टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए खगड़िया को 4-1 से पराजित कर फाइनल मे जगह पक्का कर लिया वैशाली की ओर से हर्ष राज ने तीन गोल कर प्रतियोगिता का पहला हैट्रिक लगाया। गुरुवार वैशाली और मुजफ्फरपुर के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। जबकि तीसरे स्थान के लिए मैच खगड़िया और भोजपुर के बीच मैच खेला जाएगा