Fri. Nov 15th, 2024

देश के गौरवशाली इतिहास को जाने युवा पीढ़ी

गुरुकुल कांगड़ी विवि के संग्रहालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लगायी गयी विभाजन की विभीषिका स्मरण दिवस प्रर्दशनी का उद्घाटन प्रो. भारत भूषण विद्यालंकार स्वतंत्रता सेनानी ने किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपने देश के गौरवशाली इतिहास को जानना व समझना चाहिए। बिना अपने इतिहास को समझे कोई भी देश व उसकी युवा पीढ़ी विकास के मार्ग पर आगे नहीं बढ़ सकती है।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिये हमारे पूर्वजों ने लम्बा संघर्ष किया तथा अपना सब कुछ देश की आजादी के लिये लुटा दिया। कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि इस तरह के प्रयास से हमारी देशभक्ति की भावना ओर अधिक मजबूत होती है। कुलसचिव डा.सुनील कुमार ने कहा कि आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने लम्बी लड़ाई लड़ी है। इस अवसर पर प्रो. राकेश शर्मा, प्रो. देवेंद्र गुप्ता, प्रो. प्रभात सैंगर, डा. दिलीप कुशवाहा, डा. हिमांशु पण्डित, डा. अजय मलिक, डा. शिवकुमार चौहान, कुलभूषण शर्मा, हेमन्त सिंह नेगी, मनोज कुमार, दीपक घोष सहित विभिन्न कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *