Fri. Nov 15th, 2024

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए जिम्बाब्वे को मिला नया कप्तान, चोट के कारण बाहर हुए क्रेग एर्विन

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो जाएगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. भारत के बाद अब मेजबान जिम्बाब्वे टीम की भी घोषणा कर दी गई है. जिम्बाब्वे की टीम को इस सीरीज के शुरूआत के पहले ही बड़ा झटका लगा है. दरअसल, उनके नियमित कप्तन क्रेग एर्विन, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतारा और वेलिंगटन मसाकादजा चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. अब इस टीम की कमान विकेटकीपर रेजिस चकाब्वा संभालेंगे.

चोट के कारण क्रेग एर्विन बाहर
जिम्बाब्वे के नियमित कप्तान क्रेग एर्विन अभी भी बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं. इसी कारण वह भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं ब्लेसिंग मुजरबानी मांसपेशियों में टियर, तेंदई चतारा कॉलरबोन फ्रैक्टर और वेलिंटन मसाकादजा कंथे की चोट के वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि टीम के विकेटकीपर चकाब्वा नियमित कप्तान क्रेग एर्विन के जगह पर टीम की कमान भारत के खिलाफ संभालेंगे.

भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम
रयान बर्ल, रेजिस चकाब्वा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याराउ, विक्टर न्याराउ, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो

 जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और केएल राहुल (कप्तान)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *