ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने ताबड़तोड़ छापे मारे
ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी रोकने के लिए नगर से लेकर देहात तक छापेमारी की। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। विजिलेंस की कार्रवाई से इलाके में हलचल मची रही।
ऊर्जा निगम की तीन जिलों की विजिलेंस टीम ने नगर के मोहल्ला किला में छापा मारा। इसके बाद टांडा बनेड़ा तथा अकबरपुर ढाढेकी में अभियान चलाया। कार्रवाई की सूचना नरग और आसपास के गांवों में भी पहुंच गई। इसके चलते लोग सतर्क हो गए थे।
लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में अक्सर केबल आधे टूट जाते हैं। उनको फिर से जोड़कर बिजली आपूर्ति सुचारू की जाती है। ऐसे लोगों को भी बिजली चोरी के मामले में शामिल बताया जा रहा है। एसडीओ अक्षय कपिल ने बताया कि देहरादून, ऊधमसिंह नगर और टिहरी जनपद की टीमों ने छापेमारी की। कोतवाली में ऊर्जा निगम की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई।