Sat. Nov 16th, 2024

इंटरनेशनल पोल वॉल्ट के लिए दून के केजेएस कलसी ऑफिशियल नॉमित

गवांगल्ली बीच बुसान साउथ कोरिया में 19 और 20 अगस्त को होने वाली इंटरनेशनल पोल वॉल्ट कंप्टीशन-2022 के लिए उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव और ओएलएफ-रायपुर में कार्यरत केजेएस कलसी को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं कोरियन एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन की ओर से ऑफिशियल नामित किया गया है।

कलसी वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल वन के निर्णायक भी हैं। इस प्रतियोगिता में भारत की तरफ से अंडर-20 बॉयज, पुरुष व महिला वर्ग में भारत के सर्वश्रेष्ठ तीन पोल वॉल्टर प्रतिभाग कर रहे हैं। टीम गुरुवार को ही बुसान के लिए रवाना हो गई है। भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए केजेएस कलसी को ओएलएफ के महाप्रबंधक आरके सिन्हा, देवभूमि द्रोणाचार्य अवॉर्डी अनूप बिष्ट, प्रधानाचार्य स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर राजेश ममगाईं, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक गुरु फूल सिंह, ओलंपियन और देवभूमि अर्जुन अवॉर्डी मनीष रावत, सहायक निदेशक खेल विभाग मनोज शर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीतम बिंद, पाकिंदर सिंह, लोकेश कुमार कुमार ने बधाइयां दी है। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष संदीप शर्मा ने टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *