एसडीएम के निरीक्षण में अस्पताल से तीन डॉक्टर गैर हाजिर मिले
बुधवार सुबह उपजिलाधिकारी चकराता सौरभ असवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उन्हें तीन डॉक्टर और तीन क्लर्क ड्यूटी से नदारद मिले। साथ ही दवाइयों की स्टॉक पंजिका भी अपूर्ण पाई गई। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को स्टाफ पर सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए रिपोर्ट सीएमओ और जिलाधिकारी को भेजे जाने की बात कही। इसके बाद बाल विकास कार्यालय पहुंचे उपजिलाधिकारी को वहां मात्र एक डाटा ऑपरेटर उपस्थित मिली। कार्यालय में तैनात सुपरवाइजर और अन्य सभी कर्मचारी अनुपस्थित मिले। कालसी और चकराता का चार्ज संभाल रही सीडीपीओ को भी दूरभाष पर रोस्टर बनाकर एक सप्ताह कालसी और एक सप्ताह चकराता में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। इसके बाद एसडीएम खंड शिक्षा कार्यालय पहुंचे, जहां सिर्फ एक चतुर्थ श्रेणी मौजूद मिला। उन्होंने उपस्थिति पंजिका में सभी कर्मचारियों की अनुपस्थिति दर्ज कर दी है।