धोनी, विराट और रोहित को लेकर सवाल पूछे जाने पर भड़के कप्तान केएल राहुल, कहा- जो नाम आपने लिए…
जिम्बाब्वे दौरे के लिए केएल राहुल भारतीय टीम के कप्तान बनाए गए हैं। वह करीब तीन महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे। दरअसल, राहुल जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह हार्निया के ऑपरेशन के लिए जर्मनी गए थे।
पूरी तरह रिकवर होने और नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद राहुल अब टीम से जुड़े हैं। ऐसे में तीन महीने बाद मैदान पर वापसी कर रन बनाना उनके लिए आसान नहीं होगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले इन सारी चुनौतियों को लेकर राहुल ने मीडिया से बातचीत की
मीडिया ने राहुल से पूछा कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेला है। ऐसे में वह किसके नक्शेकदम पर चलना चाहेंगे? इस पर राहुल ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा- मैं मैदान पर जाकर कोई और नहीं हो सकता। तब मैं खुद के लिए और टीम के प्रति या खेल के प्रति निष्पक्ष नहीं रहूंगा। मैं मैदान पर जैसा हूं वैसा रहने की कोशिश करता हूं और दूसरे खिलाड़ियों को जैसा वह चाहते हैं, वैसा ही रहने देता हूं
राहुल ने कहा- जो नाम आपने लिए, मैं इन लोगों के साथ अपनी तुलना भी नहीं कर सकता। धोनी ने देश के लिए जो किया है वह उनके आंकड़े बयां करते हैं। उसकी तुलना नहीं की जा सकती। मुझे नहीं लगता कि इनमें से कोई भी नाम लेना जायज है। कप्तान के रूप में यह मेरी दूसरी सीरीज है। जाहिर है मैंने धोनी के नेतृत्व में काफी क्रिकेट खेला है और खिलाड़ी के रूप में उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैंने हमेशा धोनी, विराट या रोहित से उनके गुण को अपनाने की कोशिश की है
राहुल के कप्तानी करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उनकी कप्तानी में भारत ने एक टेस्ट और तीन वनडे मैच गंवाए थे। राहुल अब इस रिकॉर्ड को बदलना चाहेंगे। राहुल ने खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर भी बातचीत की। राहुल ने कहा- मैं, कुलदीप यादव और दीपक चाहर, हम सभी एनसीए में रिहैब कर रहे थे और सभी इस सीरीज की तैयारी कर रहे थे
राहुल ने कहा- मुझे पता है कि सभी खिलाड़ियों ने अच्छी तैयारी की है। सभी खिलाड़ी जानते हैं कि उन्हें क्या करने की आवश्यकता है। मेरी जिम्मेदारी यह होगी कि मैं उन्हें ठीक तरह से मैनेज करूं और उन्हें आत्मविश्वास दिलाऊं, ताकि वह मैदान पर जाकर अच्छा प्रदर्शन कर सकें। वह खेल के मैदान पर वह करें जो उन्हें लगता है कि सही है। राहुल समझते हैं कि यह एक ऐसी चुनौती है जिसे वह एक कप्तान के रूप में पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि हम में से कुछ खिलाड़ी चोट से वापस आए हैं और कुछ ने बहुत क्रिकेट खेला है। इन सभी को मैनेज करना मेरे लिए चुनौती होगी और मैं अच्छा करने की कोशिश करूंगा