निदेशक ने भूपतवाला कॉलेज का निरीक्षण किया
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. संदीप कुमार शर्मा ने बुधवार को राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला का निरीक्षण किया। इस दौरान निदेशक ने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की वर्तमान संख्या को लेकर जानकारी प्राप्त की। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. युवराज शर्मा ने निदेशक को मोहनानंद आश्रम में अस्थाई रूप से चल रहे महाविद्यालय के लिए प्रस्तावित भूमि और भवन निर्माण की प्रक्रिया को लेकर जानकारी उपलब्ध कराई। इस अवसर पर प्रवेश समिति में कला संकाय की संयोजक डॉ. रूबी तब्बुसूम, वाणिज्य संकाय के संयोजक डा. अजय उनियाल, विज्ञान संकाय की संयोजक डा. शकुंज राजपूत सहित डॉ. अर्चना रानी, डॉ. आराधना सक्सेना, डॉ. रुबी ममगाईं, डॉ. अमित कुमार शर्मा, डॉ. श्वेता, डॉ. प्रमिला विश्वास, डॉ. प्रियंका परमार, विवेक उपाध्याय, सरोजिनी, आदित्य गौड़, नीतू आदि उपस्थित रहे।