छात्रों ने ड्रोन विकसित करना सीखा
शुक्रवार को कंप्यूटर विज्ञान विभाग ने टेक्नोहब लैबोरेट्री देहरादून के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया। इसका शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. विकास गैरोला, डीन प्रमोद उनियाल व विभागाध्यक्ष अनिल रणाकोटी ने किया। निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ड्रोन तकनीकी और उसकी एप्लीकेशन को उत्तराखंड में कैसे प्रयोग में लाया जा सके, इस पर विचार आदान-प्रदान करना है। डीन प्रमोद उनियाल ने कहा कि इस आधुनिकता के युग में ड्रोन टेक्नोलॉजी बड़ी तेजी से विकसित हो रही है। इसलिए छात्र-छात्राओं को भी इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। अनिल रणाकोटी ने ड्रोन तकनीकी के एप्लीकेशन के बारे में बताया एवं उसका उपयोग एवं प्रयोग को कैसे आधुनिक युग में किया जा सके, इसकी जानकारी दी।