400 से अधिक फलदार, छायादार पौधों का रोपण किया
श्रीनगर गढ़वालः गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के उद्यानिकी विभाग की ओर से ग्रीन कैंपस को लेकर चौरास परिसर में 400 से अधिक फलदार, छायादार पौधों का रोपण किया गया। विवि उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष डा. डीके राणा ने कहा कि आम, अमरुद, जामुन, कनेर, सावनी आदि प्रजाति के पौधों का रोपण करने के साथ ही उनके रखरखाव का कार्य भी किया जा रहा है।
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की फैकल्टियों ने अभियान की सराहना की। कहा कि चौरास परिसर को हराभरा बनाने का अभियान विश्वविद्यालय के लिए ही नहीं वरन क्षेत्र के लिए भी महत्वपूर्ण उपलब्धि है। कृषि संकाय के अध्यक्ष प्रो. जेएस चौहान, पर्यावरण विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. आरसी मैखुरी, विवि ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. आरएस नेगी ने कैंपस को हराभरा बनाने के अभियान की सराहना की। उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष डा. डीके राणा ने कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर भारतीय शोध संस्थान नई दिल्ली से सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. पीसी नौटियाल, डा. मनीष कुमार, डा. केएन शाह, डा. विवेक, संत कुमार के साथ ही उद्यानिकी विभाग के शोधार्थी भी मौजूद थे