प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
नेहरू युवा केन्द्र रुद्रप्रयाग के सहयोग से तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय निवेश शिक्षण जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया है। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जिला मुख्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष सुमंत तिवारी के प्रतिनिधि भास्कर बहुगुणा ने कहा कि केन्द्र की ओर से युवाओं को आगे बढ़ने के लिए जो प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, उसका उन्हें पूरा लाभ उठाना चाहिए। ताकि उन्हें भविष्य में स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतिभागियों को बधाई दी। कार्यक्रम के उद्देश्य को गांवों तक पहुंचाने के लिए अनुरोध किया। जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल ने अतिथगण को अपने बहुमूल्य समय में कार्यक्रम के लिए समय निकालने के लिए आभार जताया। साथ ही उन्हे स्मृति चिह्न से सम्मानित किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितिरत किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिाओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक कविता जुगरान, जिला परियोजना अधिकारी अभिलाषा पंवार, सुमित नेगी, विजयपाल, मयंक रावत, राजेन्द्र कुमार समेत प्रतिभागी मौजूद थे।