नंबर एक मेदवेदव को हरा सितसिपास दो साल में पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे
विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव को सिनसिनाटी ओपन सेमीफाइनल में चार नंबर के खिलाड़ी यूनान के स्टेफानोस सितसिपास से 6-7, 6-3, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। एक अन्य सेमीफाइनल में 152वीं रैंक के क्रोएशिया के बॉर्ना कॉरिक ने विश्व के नंबर 9 खिलाड़ी ब्रिटेन के कैमरन नूरी को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। सितसिपास दो साल में पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले वह सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पा रहे थे।
महिलाओं में क्वितोवा और गार्सिया में होगा खिताबी मुकाबला
वहीं महिलाओं में चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने अमेरिका की मेडिसन कीज को 6-7 (6) 6-4 6-3 से हराकर वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन (सिनसिनाटी) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इससे पहले दो बार की विंबलडन चैंपियन क्वितोवा दस टूर्नामेंटों में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पा रही थीं। क्वितोवा का यह कॅरिअर का 40वां फाइनल है।
मेडिसन को हराने के बाद क्वितोवा ने कहा, मेरे पास अब तक कई फाइनल थे, लेकिन यहां पहली बार खिताबी मुकाबला खेलूंगी। फाइनल में वह फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया से भिड़ेंगी। गार्सिया सिनसिनाटी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वालिफायर हैं। गार्सिया ने सेमीफाइनल में छठवीं वरीय आर्यना सबालेंका को 6-2 4-6 6-1 से हराया