गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियंक पंचाल के न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन चार दिवसीय टेस्ट मैचों में इंडिया ए की कमान संभालने की संभावना है। पहला टेस्ट एक सितंबर से बंगलूरू में होगा। पंचाल दक्षिण अफ्रीका दौरे में इंडिया ए टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।
राष्ट्रीय चयन समिति चेतन शर्मा की अगुवाई में सोमवार को होने वाली बैठक में न्यूजीलैंड के खिलाफ लाल और सफेद गेंदों से खेले जाने वाली शृंखलाओं में इंडिया ए टीम की घोषणा करेगी। इस बीच माना जा रहा है कि भारत के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे दलीप ट्रॉफी के साथ प्रतियोगी क्रिकेट में वापसी करेंगे। आईपीएल में चोट के बाद वह रिहैबिलिटेशन (फिट होने की प्रक्रिया) से गुजर रहे थे। टेस्ट टीम में अनदेखी के बाद उनके लिए घरेलू क्रिकेट में रन बनाना अहम होगा।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि रहाणे ने काफी समय से क्रिकेट नहीं खेला है, ऐसे में चयनकर्ता उन्हें इंडिया ए टीम में शामिल नहीं करेंगे। वह दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए खेल सकते हैं। वह दिसंबर में होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए टीम की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं लेकिन रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपना दावा मजबूत कर सकते हैं। माना जा रहा है कि वह मुंबई के लिए पूरे घरेलू सत्र में खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।