दूसरे दिन के ट्रॉयल में 346 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम मुनी की रेती में आयोजित हो रहे मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत जिलास्तरीय ट्रॉयल में कुल 300 बालक-बालिकाओं का चयन किया जाएगा। 20 से 24 अगस्त तक आयोजित होने वाले ट्रॉयल में बीते रविवार तक कुल 346 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
चयन ट्रायल के तहत प्रतिभागियों को 600 मीटर दौड़, 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट रन, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, मेडिसिन बॉल थ्रो, शटल रन तथा फॉरवर्ड बैंड एंड रिच टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना है। जिसमें से चयनित 150 बालक व 150 बालिकाओं को प्रतिमाह 15 सौ रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डीईओ बेसिक विनोद कुमार ढौंडियाल ने बतसया कि शिक्षा विभाग के सभी शारीरिक शिक्षकों द्वारा चयन ट्रायल को आयोजन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।
जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि उक्त चयन ट्रायल में चयनित 300 प्रतिभागियों को 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।