बीडब्ल्यूएफ के दूसरे दौर में बिना खेले प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची सायना नेहवाल
टोक्यो में चल रहे बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दिन भारत के लिए उस वक्त अच्छी खबर आई जब राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में बिना खेले सायना नेहवाल को प्री-क्वार्टर में जगह मिल गई। इससे पहले भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने राउंड ऑफ 64 के मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत की। राउंड ऑफ 64 के मुकाबले में उनका सामना हांगकांग की खिलाड़ी चियेंग यी से हुआ जहां उन्होंने आसानी ने मुकाबला 21-19 और 21-9 से अपने पक्ष में कर लिया
दोनों के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अब तक हुए 5 मुकाबलों में सायना ने 4 बार बाजी मारी है जबकि चियेंग को केवल एक बार जीत मिली है। पहले गेम में तो सायना को थोड़ी बहुत अपने विपक्षी से फाइट भी मिली लेकिन दूसरे गेम को उन्होंने एकतरफा तरीके से अपने नाम कर लिया।
राउंड ऑफ 32 में बिना खेले मिली जीत
राउंड ऑफ 32 में सायना नेहवाल का सामना जापान की खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने होना था लेकिन उन्होंने बीडब्ल्यूएफ से अपना नाम वापस ले लिया। इस प्रकार सायना नेहवाल को बिना खेले प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह मिल गई। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में इस बार पीवी सिंधु नहीं गई है। उन्होंने चोट के कारण अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत के अलावा लक्ष्य सेन से जैसे उभरते हुए खिलाड़ियों से भारत को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है