लक्ष्य सेन, अश्विनी-सिक्की जीते, प्रणीत को मिली हार
टोक्यो, बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के शुरुआती दौर में भारत के लिए खिलाड़ियों का प्रदर्शन मिला जुला देखने को मिला। कामनवेल्थ गेम्स के चैंपियन लक्ष्य सेन ने अपनी शानदार लय जारी रखते हुए सोमवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के पुरुष सिंगल्स के शुरुआती दौर के मुकाबले में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस को सीधे गेम में शिकस्त दी।
भारतीय खिलाड़ियों ने इसके साथ ही महिला डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में जीत दर्ज की, जबकि अनुभवी पुरुष सिंगल्स खिलाड़ी बी साई प्रणीत को विश्व रैंकिंग के चौथे नंबर के खिलाड़ी चो टिएन के विरुद्ध तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य ने विटिंगस पर 21-12, 21-11 से जीत हासिल की, जबकि प्रणीत को चीनी ताइपे के खिलाड़ी के विरुद्ध 15-21, 21-15, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा
अश्विनी-सिक्की की जोड़ी जीती :
कामनवेल्थ गेम्स की पूर्व कांस्य पदक विजेता अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने मालदीव की अमीनाथ नबीहा अब्दुल रज्जाक और फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक को 21-7, 21-9 से हराकर महिला डबल्स के दूसरे दौर में प्रवेश किया। मिक्स्ड डबल्स में तनीषा क्रास्टो और ईशान भटनागर की जोड़ी ने जर्मनी के पैट्रिक स्कील और फ्रांजिस्का वोल्कमैन को 21-13, 21-13 से हराकर अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की
भारत के अन्य खिलाड़ियों में बी सुमित रेड्डी और मनु अत्री की पुरुष डबल्स जोड़ी को मासायुकी ओनोडेरा और हिरोकी ओकामुरा से 11-21, 21-19, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। महिला सिंगल्स में मालविका बंसोड़ भी डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफर्सन से 14-21, 12-21 से हारकर पहले दौर में बाहर हो गईं