100 मीटर फर्राटा दौड़ में आराधना, मेहुल प्रथम
श्रीनगर गढ़वाल: सरस्वती शिशु मंदिर श्रीनगर संकुल की खेल प्रतियोगिताओं में श्रीनगर, श्रीकोट गंगानाली, मढ़ी, कीर्तिनगर, भक्तियाना, देहलचौरी, बागवान, टकोली आठ शिशु मंदिरों के छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाया। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में शिशु मंदिर चौरास की आराधना और बालक वर्ग में शिशु मंदिर श्रीनगर का मेहुल पंवार प्रथम रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक और विद्यालय प्रबन्धक देवानंद बहुगुणा और संकुल प्रमुख मदनमोहन नौटियाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर इस खेल प्रतियोगिता शुरू की। शिशु मंदिर श्रीनगर संकुल की खेल प्रतियोगिताओं की बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़ में मढ़ी चौरास की मानवी प्रथम रही। बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में श्रीकोट गंगानाली का सौरव प्रथम रहा। बालिका वर्ग में श्रीकोट गंगानाली की ही आयशा ने यह दौड़ जीती। गोला फेंक की बालिका वर्ग में मढ़ी चौरास की मानवी और बालक वर्ग में शिशु मंदिर श्रीनगर का अनमोल प्रथम रहा। उच्च प्राथमिक स्तर की 100 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में शिशु मंदिर कीर्तिनगर की मोनिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में हिमांशु प्रथम रहा। संकुल प्रथम मदनमोहन नौटियाल ने जिला और प्रांत स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारियां दीं। शिशु मंदिर मढ़ी के प्रधानाचार्य राकेश चमोली, श्रीकोट गंगानाली शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य तृप्ति भास्कर, कीर्तिनगर शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य आशाराम बंगवाल, बागवान के प्रधानाचार्य नरेश नौटियाल, देहलचौरी के प्रधानाचार्य प्रकाश गुसाईं, टकोली के प्रधानाचार्य दिनेश पांडे के साथ ही जीतपाल नेगी, धर्मेंद्र पंवार, संजय गैरोला, मनोज जोशी, प्रियंका चौहान, पार्वती बिष्ट, अनीता पुंडीर, कपिल पाल, गजपाल रौथाण ने प्रतियोगिता आयोजन में विशेष सहयोग दिया