जौनसार बावर में सन्निर्माण कल्याण बोर्ड का कार्यालय खोला जाए
जौनसार बावर के पंचायत प्रतिनिधियों ने चकराता विधानसभा में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड का कार्यालय खोले जाने की मांग की है। जन प्रतिनिधियों का कहना है कि क्षेत्र के श्रमिकों को अपना पंजीकरण कराने के 150 से 200 किमी की दूरी नापकर देहरादून जाना पड़ता है।
ग्राम प्रधान नेपाल सिंह, पूर्व प्रधान सत्यपाल सिंह, मोहन लाल शर्मा आदि ने कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव को इस आशय का ज्ञापन भेजा है। बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिकों को कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करना जरूरी है। जौनसार बावर के श्रमिकों को इसके लिए देहरादून स्थित कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। क्षेत्र के सभी श्रमिक आर्थिक तौर पर बेहद कमजोर हैं, जिनके लिए किराया भाड़ा देकर दो सौ किमी दूर देहरादून जाना आर्थिक तौर पर संभव नहीं है। देहरादून कार्यालय में पंजीकरण के लिए श्रमिकों की लंबी कतार लगी रहती है। ऐसे में श्रमिकों को अपनी बारी के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। आर्थिक तंगी के चलते श्रमिक देहरादून के महंगे होटलों में नहीं रह सकते हैं। उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। स्थानीय श्रमिकों के हित को देखते हुए चकराता विधान सभा क्षेत्र में कर्मकार बोर्ड का कार्यालय खोला जाना जरूरी है, जिससे उन्हें नए कार्ड बनवाने, नवीनीकरण करने के लिए देहरादून के चक्कर न लगाना पड़े।