विज्ञान संगोष्ठी में नेहा अव्वल, तनूजा को दूसरा स्थान
खंड शिक्षाधिकारी सुलोहिता नेगी के निर्देशन पर ओखलकांडा ब्लॉक के बीआरसी खनस्यूं में विज्ञान संगोष्ठी हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान चुनौती और संभावना विषय पर अपने विचार रखे।
गुरुवार को आयोजित संगोष्ठी में राइंका गरगड़ी की दसवीं की छात्रा नेहा ने प्रथम, राउमावि भनपोखरा की तनूजा रूवाली ने द्वितीय और अटल उत्कृष्ट विद्यालय पतलोट की छात्रा रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ब्लॉक समन्वयक आशुतोष साह ने कहा विजेता छात्र-छात्राएं जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगी। संगोष्ठी का संचालन विज्ञान शिक्षक इंद्र सिंह रमोला ने किया। यहां चंद्रप्रकाश भंडारी, रवि जोशी, रिंकू नगरकोटी, सुल्तान सिंह, निशा चिन्याल, रजनी रावत, प्रियंका सिंह, भूपेंद्र लाल, मोहम्मद शोएब वारसी, पंकज पांडे, जितेंद्र राना, शशि, भुवन पांडेय, न्यूटन मंडल, सोनिया आर्या, गोविंद राम आदि रहे।