Fri. Nov 15th, 2024

पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया ने AIFF अध्यक्ष पद के लिए नए सिरे से नामांकन किया

फुटबॉल की सर्वोच्य संस्था फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को मंगलवार (16 अगस्त) को निलंबित कर दिया। इस निलंबन की वजह से भारत में इस साल अक्टूबर में होने वाली अंडर 17 महिला विश्व कप की मेजबानी छिन गई। भारतीय फुटबॉल टीम के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) के दो सितंबर को होने वाले अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए गुरुवार को नए सिरे से नामांकन भरा। इस 45 वर्षीय फुटबॉलर के नाम का प्रस्ताव आंध्र फुटबॉल संघ ने किया, जबकि राजस्थान फुटबॉल संघ ने उनका अनुमोदन किया

भूटिया ने कहा, ‘मैंने एआइएफएफ अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भर दिया है और मुझे लगता है कि मैं इस पद के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हूं।’ सुधार होने पर विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है

भारतीय टीमें:

भूटिया ने कहा कि यदि देश के फुटबॉल ढांचे में जमीनी स्तर पर सुधार किया जाता है तो भविष्य में भारत की सीनियर और आयु वर्ग की टीमें योग्यता के आधार पर विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। भूटिया ने कहा, ‘भारतीय टीम में चाहे वो आयु वर्ग में हो या सीनियर टीम आगामी वर्षों में योग्यता के आधार पर विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं, लेकिन इसके लिए सुधार करने और देश की फुटबॉल प्रणाली को साफ सुथरा बनाने की जरूरत है

उन्होंने कहा, ‘हमें जमीनी स्तर पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा हमें राज्य संघों पर अधिक ध्यान देना होगा क्योंकि प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी राज्यों से ही आते हैं। इसलिए राज्यों को दिए जाने वाले बजट में बढ़ोतरी की जाएगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *