हल्द्वानी ब्लॉक कार्यालय में शुरू हुआ डिजिटल विलेज
हल्द्वानी, ब्लॉक कार्यालय में गुरुवार को डिजिटल विलेज का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किया। एचपी इंटरप्राइजेज के सौजन्य से 2 करोड़ की लागत से टेलीमेडिसिन एवं कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना की गई है।
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री भट्ट ने कहा प्रदेश के अन्य स्थानों में भी इन सेंटरों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा आज देश का प्रत्येक नागरिक डिजिटल लेन देन कर रहा है। जहां पहले चीन पहले स्थान था, वहीं आज भारत विश्व में डिजिटल लेनदेन में प्रथम स्थान हासिल कर चुका है। डिजिटल विलेज में टेलीमेडिसिन द्वारा लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही 70 जांचों की सुविधा मिलेगी। कॉमन सर्विस सेंटर खुलने से लोगों के सभी प्रकार के प्रमाण पत्र आसानी से बन सकेंगे। बैकिंग सुविधाओं के साथ ही परीक्षा के फॉर्म भी भरे जाएंगे। लोगों को एक ही छत के नीचे सभी प्रमाण पत्र सुलभ हो जाएंगे। यहां अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, पूर्व मंत्री एवं विधायक बंशीधर भगत, विधायक सरिता आर्या, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल, भुवन प्रसाद, राजेंद्र बिष्ट, समीर आर्य, लक्ष्मण खाती, हरीश पांडे, प्रमोद बोरा, सुरेश गौड़, पुष्कर कोश्यारी, महेंद्र सिंह नेगी, लाखन नगलटिया, पार्षद प्रमोद तोलिया आदि रहे।