छोटी मंडी समिति के चुनाव 31 अगस्त को होंगे
फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेता समिति ऋषिकेश के चुनाव 31 अगस्त को होंगे। इसमें समिति के 110 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें अध्यक्ष सहित आठ पदाधिकारी और तीन कार्यकारिणी सदस्य चुने जाएंगे।
शुक्रवार को मुख्य चुनाव अधिकारी ध्रुव वर्मा ने बताया कि जीवनी माई धर्मशाला में 31 अगस्त को समिति का चुनाव कार्यक्रम होगा। जिसके लिए 27 अगस्त से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 27 अगस्त को नामांकन प्रपत्रों की बिक्री, 28 को नामांकन एवं प्रपत्रों की जांच, 29 को नाम वापसी की जाएगी। इसके बाद 31 अगस्त को चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में 110 मतदाता मतदान करेंगे। समिति के चुनाव लड़ने के लिए समिति की मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है। चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, प्रचार मंत्री, संगठन मंत्री, कोषाध्यक्ष, सांस्कृतिक सचिव पद पर होंगे। इसके अलावा तीन कार्यकारिणी सदस्य भी बनाए जाएंगे। अध्यक्ष पद के लिए 2100 रुपये का निर्वाचन शुल्क, जबकि अन्य पदों के लिए 1100 रुपये और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 501 रुपये निर्वाचन शुल्क तय किया गया है।