राजकीय प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल में पदोन्नति की सूची सत्यापन को भेजी
हरिद्वार जनपद में पदोन्नति होने की बाट जोह रहे शिक्षकों के लिए खुश खबरी है। शिक्षा विभाग ने राजकीय प्राथमिक एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पदोन्नति सूची तैयार सत्यापन के लिए भेज दी है। एक सप्ताह में खंड एवं उपखंड अधिकारी जिला मुख्यालय को सूची उपलब्ध करानी होगी। जिसके बाद पदोन्नति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मई में विभाग 162 शिक्षकों की पदोन्नति कर चुका है। अब दोबारा फिर रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति की जाएगी। हरिद्वार जनपद में 666 राजकीय प्राथमिक और 147 जूनियर हाई स्कूल है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक जनपद में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में करीब 26 तो जूनियर हाई स्कूल में 15 शिक्षक हेड मास्टर बनेंगे। जबकि 50 शिक्षक जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापकों में पदोन्नति होगी। नियमानुसार दिव्यांग शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी प्राथमिकता में रखा गया है। पदोन्नति सूची जारी होने के बाद शिक्षकों को ऐसे विद्यालयों में भेजा जाएगा। जहां शिक्षकों की पहले से ही कमी है। जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) एसपी सेमवाल ने बताया कि वरिष्ठता सूची सत्यापन के लिए ब्लॉकों को भेजी गई है। सत्यापन आने के बाद शिक्षकों की पदोन्नति कर दी जाएगी।