व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए हो रहा व्यापार मित्र का गठन
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के जिला श्रीनगर की जिला कार्यसमिति की बैठक की गई। बैठक में संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा भी शामिल रहे। इस मौके पर जीएसटी, सिंगल यूज प्लास्टिक एवं फड़ व फेरी के संदर्भ में चर्चा की गई।
बैठक में प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा ने कहा कि जीएसटी के नाम पर हमारे व्यापारियों को डराने की कोशिश न की जाए। राजस्व बढ़ाने के लिए जो भी उचित कदम हो सरकार बहुत सरल तरीके से इन बिंदुओं पर काम करें। साथ ही सरकार का धन्यवाद भी किया गया कि सरकार ने व्यापारियों की बहुत लंबे समय से चली आ रही मांग को जो कि प्रदेश एवं जिले स्तर पर व्यापार मित्र का पूर्व की भांति गठन करने एवं प्रदेश में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक कर इसकी संस्तुति प्रदान की गई। कहा अब शीघ्र ही प्रत्येक जिले में व्यापारियों की समस्याओं को सुनने एवं उनके समाधान के लिए व्यापार मित्र का गठन किया जा रहा है। जिसमें की सारी समस्याओं को एक ही मंच पर समझाने का भरसक प्रयत्न हो पाएगा। इस मौके पर प्रदेश पदाधिकारी राकेश कुमार धिमारी, ईश्वर प्रसाद मैखुरी, वासुदेव कंडारी, दिनेश पंवार, दिनेश असवाल, नरेश नौटियाल, जयदेव सडाना, सुजीत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।