ट्रेनीज व चिन्यालीसौड़ टीम रही हैंडबॉल चैंपियन
राष्ट्रीय खेल दिवस पर मनेरा स्टेडियम में अंडर-17 जिला स्तरीय क्रिकेट व हैंडबॉल प्रतियोगिता करायी गई। हैंडबॉल में चिन्यालीसौड़ व ट्रेनीज चिन्यालीसौड़ की टीमें अपने-अपने वर्गो में चैपिंयन रहीं। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।
रविवार को मनेरा खेल स्टेडियम में क्रिकेट व हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि बिंजोला ने किया। बालक वर्ग में क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम मैच एमडीएस उत्तरकाशी व जीआईसी मातली के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीआईसी मातली की टीम 40 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में बल्ले बाजी करने उतरी एमडीएस की टीम ने मात्र 6 ओवर में ही मैच अपने पक्ष में कर लिया।
दूूसरा मैच जीआईसी गंगोरी और आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें गंगोरी की टीम 45 रन पर ही सिमट गई। कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी ने मात्र 7 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। बालिका वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम मैच एमडीएस उत्तरकाशी जीआईसी, मातली के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमडीएस उत्तरकाशी ने 70 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीआईसी मातली टीम 17 रन ही बना पाई।
अंडर-17 हैंडबॉल प्रतियोगिता में मात्र 4 टीमों ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग हैंडबॉल का मुकाबला डुंडा व चिन्यालीसौड़ के मध्य खेला गया। इसमें चिन्यालीसौड़ की टीम विजयी रही। बालक वर्ग में धनारी इलेवन व ट्रेनीज चिन्यालीसौड़ के बीच मुकाबला हुआ। इसमें ट्रेनीज चिन्यालीसौड़ विजयी रहा