बेडमिंटन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
पिथौरागढ़। राष्ट्रीय खेल दिवस पर युवा कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग ने बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया। सोमवार को विण स्थित जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान किशन सिंह धामी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक चंद्र भट्ट ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती पर प्रतिवर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। प्रतियोगिता अंडर 14 व 17 बालक-बालिका वर्ग में हुई। अंडर 14 बालक वर्ग में नितिन धामी प्रथम, नितिन टम्टा द्वितीय व हर्षित कुमार तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में प्रिया, ज्योति, दिया ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।अंडर 17 बालक वर्ग में क्रमश पहले तीन स्थान में पुष्कर विश्वकर्मा, रोबिन कुमार व करन विश्वकर्मा रहे। बालिका वर्ग में निकिता, पूजा लुहार व नेहा ने बाजी मारी। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भट्ट ने सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में जिला खेल समन्वयक विक्रम सिंह दिगारी, प्रभारी प्रधानाचार्य करन सिंह, सहायक अध्यापक प्रेम सिंह धामी, दिनेश कुमार, हयात सिंह, हीरा सिंह, जगदीश राम, जोहार सिंह, मीना चंद का विशेष सहयोग रहा।