Mon. Nov 25th, 2024

पिथौरागढ़ चुंगी चौराहे का किया जाएगा सौंदर्यीकरण

टनकपुर, संवाददाता। टनकपुर स्थित पिथौरागढ़ चुंगी चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष और सभासदों ने बोर्ड बैठक में ये निर्णय लिया। इसके अलावा नगर के विकास के लिए कई निर्णय लिए गए।

सोमवार को पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पिथौरागढ़ चुंगी चौराहा के सौंदर्यीकरण के लिए एनएच खंड के अधिकारियों से बात की जाएगी। इसके साथ ही नगर में टूटी सड़कों की मरम्मत की जाएगी। गांधी मैदान का समतलीकरण, दीवारों की मरम्मत की जाएगी। सिंचाई विभाग की खाली जमीन पर वाटर पार्क बनाए जाने के लिए भूमि हस्तांतरण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। पालिका के पुस्तकालय में नई पुस्तकें खरीदने प्रस्ताव भी पास किया गया। ओपन जिम निर्माण के लिए दो लाख रुपये से नेहरु पार्क में नए उपकरण लगाए जाने का प्रस्ताव पेश किया गया। ईओ राहुल कुमार के संचालन में हुई बैठक में सभासद कपिल उप्रेती, योगेश पांडेय, रईस अहमद, पूजा टम्टा, तुलसी कुंवर, अमित भट्ट, सविता बिष्ट, बसंत राज चंद, विनोद बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *