आईटीआई के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में 31 तक कर सकेंगे प्रवेश
जनपद उत्तरकाशी के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एनसीवीटी मान्यता प्राप्त विभिन्न व्यवसायों में ऑनलाईन एवं स्पॉट काउन्सिलिंग के माध्यम से प्रवेश के बाद कुछ सीटें रिक्त रह गई है। प्रवेश की तिथि में संसोधित कर अब छात्र 31 अगस्त 2022 तक ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य निरंजन खुगसाल ने बताया कि जनपद के सभी छह संस्थानों में विभिन्न व्यवसायों में ऑनलाईन एवं स्पॉट काउन्सिलिंग के पश्चात अवशेष रिक्त सीटों के सापेक्ष पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश की तिथि में संसोधित कर 28 से 31 अगस्त 2022 के मध्य प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है। जिसमें ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा पूर्व में ऑनलाईन आवेदन नहीं किया गया है, वे भी इस चरण में काउन्सिलिंग हेतु पात्र होंगे। जनपद में संस्थानवार विभिन्न व्यवसाया में रिक्त सीटों में आईटीआई बड़कोट में मोटर व्हीकल, फिटर, विधुतकार, इलैक्ट्रानिक्स मैकेनिक, वायरमैन वेल्डर, आशुलिपि-हिन्दी एवं स्वीईंग टैक्नो की 102 सीटें, आईटीआई मोरी में स्वीईंग टैक्नो. की 17 सीटें, आईटीआई पुरोला में मोटर व्हीकल, विधुतकार एवं इलैक्ट्रानिक्स मैकेनिक की 42 सीटें, आईटीआई चिन्यालीसौड़ में मोटर व्हीकल एवं स्वीईंग टैक्नो. की 42 सीटें, आईटीआई डुंडा में विधुतकार की 17 सीटें तथा आईटीआई उत्तरकाशी में फिटर, इलैक्ट्रानिक्स मैकेनिक एवं स्वीईंग टैक्नो. की 39 रिक्त सीटों पर प्रवेश होना है