कूड़ा निस्तारण को केंद्र से 6 करोड़ 48 लाख रुपये मंजूर
ऋषिकेश नगर निगम के नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने बताया कि शहर में आबादी के बीच डंप हो रहे कूड़े के निस्तारण के लिए केंद्र ने 6 करोड़ 48 लाख रुपये की स्वीकृत हुए हैं। जल्द ही पहली किश्त 2 करोड़ 56 लाख जारी होगी। बरसात के बाद तेजी से कूड़े के निस्तारण का कार्य शुरू होगा।
सोमवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने बताया कि गोविंद नगर में आबादी के बीच खाली भूखंड में वर्ष 2018 तक 2.71 लाख घन मीटर कूड़ा एकत्रित रहा। इसका निस्तारण भी किया जाता रहा है। बताया कि बजट के अभाव में पिछले एक साल से कूड़ा निस्तारण का कार्य प्रभावित था, जो अब सुचारु रूप से चलेगा। नगर आयुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार ने कूड़ा निस्तारण के लिए 6 करोड़ 48 लाख रुपये का बजट लीगेसी वेस्ट योजना के नाम से स्वीकृत किया है। उम्मीद जतायी कि सितंबर के पहले सप्ताह तक स्वीकृत बजट में से पहली किश्त जारी हो जाएगी। बरसात के बाद कूड़ा निस्तारण का कार्य सुचारु हो जाएगा