Thu. Nov 21st, 2024

दृष्टि और वर्षा का राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन

हिमालयन कबड्डी अकादमी की दो खिलाड़ियों का चयन उत्तराखंड की टीम में हुआ। दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। खिलाड़ियों के चयन पर अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे अन्य खिलाड़ियों में भी खुशी की लहर है।

अकादमी के कोच रणवीर सिंह तोमर ने बताया कि हाल के दिनों में हरिद्वार जनपद में संपन्न हुए बीस दिवसीय शिविर में प्रतिभाग करने के बाद कालसी ब्लॉक के लेल्टा निवासी वर्षा चौहान और उभरेऊ निवासी दृष्टि चौहान ने अंतिम ट्रायल में प्रदेश की टीम में अपना स्थान पक्का किया। अब दोनों खिलाड़ी एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित की जाने वाली 48वीं जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। बताया कि दोनों ही खिलाड़ी हिमालयन कबड्डी अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर कबड्डी कोच अजय नौटियाल, कबड्डी फेडरेशन देहरादून के अध्यक्ष विमल डबराल, किशन डोभाल, कबड्डी के राष्ट्रीय निर्णायक प्रवीन चौहान समेत अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे अन्य खिलाड़ियों में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *