पूर्व ओपनर बोले, मैं दिल से चाहता हूं विराट कोहली पुरानी लय हासिल करें, हांगकांग के खिलाफ 60-70 रन बनाएं
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर लगातार बातें की जा रही है। एशिया कप की शुरुआत से पहले वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 35 रन बनाए लेकिन इस पारी को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए। अब भारतीय टीम को बुधवार यानी आज शाम हांगकांग के खिलाफ खेलना है। पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने उम्मीद जताई है कि विराट इस मैच में अपनी लय हासिल कर पाएंगे
जाफर ने बात करते हुए कहा, “उम्मीद करते हैं और हम सभी लोग यह चाहते हैं कि एक बड़ी पारी हो। टी20 क्रिकेट में आप ऐसी उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि वो शतक लगाएं। लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि कम से कम 60-70 रन बने। एक अच्छी तारी, ताबड़तोड़ पारी विराट से देखने को मिले। खासकरके वो लय नजर आए, अगर आप मेरी निजी बात करें तो मैं वो उनकी वही पुरानी लय देखा चाहता हूं।”
एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने 34 गेंद खेलने के बाद 35 रन बनाए थे। पारी के दौरान 3 चौका और 1 छक्के लगाया था लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 102 का ही रहा था। पूर्व क्रिकेटर जाफर को उम्मीद है विराट पुरानी लय में नजर आएंगे और बेहतर स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करेंगे
“मैं चाहता हूं कि वो जो विराट कोहली हमें 2016-17 में देखने को मिला करते थे वहीं हांगकांग के मुकाबले में नजर आएं। उनको वो वाली लय अभी तक नजर नहीं आई है। मैं उम्मीद करता हूं कि जब वो बल्लेबाजी कर रहे हैं तो उनकी वही लय देखने को मिल जाए। अगर जो 60-70 रन का स्कोर बोर्ड पर लगता है तो कहीं ना कहीं उनका मनोबल बहुत बढ़ जाएगा, तो मैं उम्मीद करता हूं कि वो दिन आज हो।”