नेटवर्क समस्या से जल्द मिलेगा छुटकार: कंडारी
कीर्तिनगर विकासखंड के पट्टी लोस्तु के दूरस्थ रिंगोली क्षेत्र के लोगों को जल्द ही मोबाइल नेटवर्क की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इसके लिए भारत दूर संचार की ओर से रिंगोली तत्ली एवं रिंगोली मल्ली को सेचुरेशन 4-जी कवरेज योजना के माध्यम से कवर किया जाएगा। साथ ही इन ग्राम पंचायत मुख्यालयों को भारतनेट योजना के अंतर्गत फाइबर कनेक्टिविटी से जोड़ने की योजना भी है।
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि विकासखंड कीर्तिनगर के लोस्तु पट्टी के रिंगोली क्षेत्र के गांवों में मोबाइल नेटवर्क समस्या के समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कहा इस संदर्भ में उनके द्वारा महानिदेशक दूरसंचार को पत्र भेजकर समस्या के समाधान के लिए ठोस उपाय किए जाने को कहा गया था। जिस पर महानिदेशक दूरसंचार सुभाष चंद ने अवगत कराया है कि इसकी जांच सबंधित फील्ड यूनिट द्वारा कर मोबाइल नेटवर्क की समस्या से निजात दिलाने व मोबाइल सेवाओं के प्रावधान के लिए रिंगोली के गांवों को 4-जी कवरेज योजना का लाभ दिलाए जाने की बात कही गई है।