कुलपति ट्रॉफी पर राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर का कब्जा
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के एचआरडीसी हरमिटेज में 2021-22 की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह रखा गया। इस दौरान कुलपति ट्रॉफी के लिए राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर 81 अंकों के साथ प्रथम, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी 61 अंकों के साथ द्वितीय और रामनगर महाविद्यालय 54 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा जबकि कुलपति स्वर्ण पदक अजय बिष्ट और तनु मलिक को दिया गया।
इससे पूर्व बुधवार को कुमाऊं विवि के कुलपति की अध्यक्षता में एचआरडीसी हरमिटेज भवन में वार्षिक क्रीड़ा बैठक में खेल गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से एक कमेटी गठित की गई, जो खिलाड़ियों व शिक्षकों के भत्ते में वृद्धि को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी।
तय किया गया कि विवि की प्रतियोगिताओं में नए खेल जोड़े जाएंगे। साथ ही सर्वसम्मति से नामित उपाध्यक्ष में प्रो. कमल किशोर पांडे और सदस्य में डॉ. संतोष कुमार, डॉ. योगेश चंद्रा और छात्र प्रतिनिधि के रूप में तनु मलिक एवं अजय बिष्ट को चुना गया।
कुलपति प्रो. एनके जोशी ने आगामी राष्ट्रीय एवं अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की धनराशि में वृद्धि किए जाने पर सहमति प्रदान की।
विवि के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा को विवि की खेल प्रतियोगिताओं में नए खेल शामिल किए जाने के लिए अधिकृत किया गया।
इस मौके पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक अनीता आर्या, प्रो. एलएल लोधियाल, डॉ. राहुल चंद्रा, डॉ. एसके त्रिपाठी, डॉ. एके यादव, ममता मेलकानी, रविंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया