Thu. Dec 5th, 2024

केआर संस हरमन माइनर भीमताल बना एनएफटी 2022 का विजेता

हल्द्वानी। नैनीताल फुटबाल टूर्नामेंट-2022 का खिताबी मुकाबला हरमन माइनर भीमताल केआर संस साइन और ग्रेट मिशन रामनगर नैनीताल मोटर्स चैलेंजर के बीच हुआ। रोचक मुकाबले में हरमन माइनर ने 5-0 से जीत दर्ज की। प्लेयर ऑफ द मैच और गोल्डन बूट का खिताब हरमन माइनर के खिलाड़ी गणेश छेत्री को मिला। विजेता टीम को मुख्य अतिथि विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। इसके अलावा टूर्नामेंट की प्रतिभागी सभी टीमों को स्व. केएन पपनै रामनगर की पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में ट्राफी दी गईं।

टूर्नामेंट का आयोजन मां तुझे प्रणाम अभियान के तहत अमर उजाला और पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में पाल कॉलेज के मैदान में किया गया। बुधवार शाम हुए फाइनल मुकाबले में हरमन माइनर भीमताल के खिलाड़ी शुरू से ही मैच पर हावी रहे। दोनों टीमों के खिलाड़ी पहले हाफ में कोई गोल नहीं कर सके। इसके बाद हरमन माइनर भीमताल की टीम ने दबदबा बनाना शुरू कर दिया और टीम के खिलाड़ी गणेश छेत्री ने लगातार चार गोल कर दूसरी टीम को कोई मौका नहीं दिया। इसके बाद टीम के दूसरे खिलाड़ी सागर थापा ने एक गोल कर दिया। हरमन माइनर की टीम 5-0 से जीत गई।

इससे पूर्व सुबह की पाली में दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल सेंट थैरेसा और हरमन माइनर के बीच हुआ। हरमन माइनर ने 5-0 से जीत दर्ज की। हरमन माइनर की टीम से गणेश छेत्री ने चार और प्रमोद ने एक गोल किया। प्लयेर ऑफ द मैच गणेश छेत्री रहे।
दूसरा सेमीफाइनल ग्रेट मिशन रामनगर और गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल श्रीराम स्पोर्ट्स इलेवन के बीच हुआ जिसमें ग्रेट मिशन की टीम ने 5-1 से जीत दर्ज की। ग्रेट मिशन से रोहित रावत ने तीन जबकि आदित्य और कमल ने एक-एक गोल किया। गुरुकुल इंटरनेशल स्कूल की टीम से एकमात्र गोल पवन वाचमी ने किया। प्लयेर ऑफ द मैच रोहित रावत रहे।
फाइनल मुकाबले से विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत ने खिलाड़ियों का परिचय लिया और मैच के बाद विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद तोलिया, पाल कॉलेज के चेयरमैन नारायण पाल, सीईओ निर्भय पाल, अतुल पाल, प्रधान भूपाल सिंह बोरा, अशोक कनवाल, अधिवक्ता अक्षय लटवाल, नैनीताल मोटर्स के जीएम समीर नंदवानी, केआर संस के नाजिम करीम, ग्रेट मिशन स्कूल के प्रणव श्रीवास्तव मौजूद रहे। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के रेफरी महेश सिंह बिष्ट, केतन भंडारी, आनंद देव, कमल खाती और साक्षी बिष्ट रहीं।

………….
इन प्रायोजकों का रहा सहयोग
नैनीताल फुटबॉल टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट एवं विशेष सहयोग नैंसी कान्वेंट स्कूल ज्योलिकोट नैनीताल का रहा। जबकि नैनीताल टीवीएस, श्रीबालाजी होंडा, ग्लोबल हेल्थ, डीवी डायग्नोस्टिक सेंटर, जंगल फीस्टा, स्टार हास्पिटल, केआर संस, नैनीताल मोटर्स, बार्बीक्यू मचान, श्रीराम स्पोर्ट्स, सरस्वती वेबरेज और उजाला सिग्नेस सेंट्रल हास्पिटल प्रायोजक रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *