Sat. Nov 16th, 2024

केएल राहुल को शुभमन गिल से किया जाना चाहिए रिप्लेस, सुनील गावस्कर ने की मांग

एशिया कप में हांगकांग को हराकर टीम इंडिया सुपर 4 में जगह बना चुकी है. हांगकांग के खिलाफ मिली जीत के बावजूद भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल  निशाने पर आ गए हैं. केएल राहुल को उनकी धीमी बल्लेबाजी की वजह से आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने तो केएल राहुल को शुभमन गिल से रिप्लेस करने की मांग की है.

दरअसल, राहुल ने हांगकांग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ 39 गेंद में 36 रन की पारी खेली. सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर राहुल एशिया कप के बाकी बचे मैचों में परफॉर्म नहीं कर पाते हैं तो उन पर दबाव बढ़ जाएगा.

गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभमन गिल को बेहतर विकल्प बताया है. उन्होंने कहा, ”शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की. केएल राहुल की पोजिशन खतरे में है. जब आप वर्ल्ड कप के मद्देनज़र बात करते हैं तो हर एक मैच महत्वपूर्ण हैं. राहुल रन नहीं बना रहे हैं जो कि चिंता की बात है.”

चोट के बाद वापसी कर रहे हैं केएल राहुल

सुनील गावस्कर ने आगे कहा, ”केएल राहुल के पास फॉर्म हासिल करने के लिए दो सी तीम मैच हैं. इसके बाद ही सिलेक्टर्स वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन करने पर विचार करेंगे.”

बता दें कि केएल राहुल को आईपीएल के बाद चोट और कोविड की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा है. जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई सीरीज के जरिए केएल राहुल की मैदान पर वापसी हुई है. हालांकि अभी तक एशिया कप में केएल राहुल कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में जीरो पर आउट हो गए थे.

केएल राहुल को हालांकि टीम मैनेजमेंट का पूरा साथ मिल रहा है. सूर्यकुमार यादव ने केएल राहुल के फॉर्म से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें कैसे टीम से बाहर किया जा सकता है. सूर्यकुमार ने कहा कि केएल राहुल चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और उन्हें अभी थोड़ा और वक्त दिया जाना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *