Wed. Apr 30th, 2025

एशिया कप से बाहर होने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा

एशिया कप 2022 में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हरा दिया है. इस हार के साथ ही एशिया कप 2022 में बांग्लादेश का सफर समाप्त हो गया है. वहीं, इस जीत के साथ श्रीलंका की टीम एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में पहुंच गई है. इस हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि हमारी टीम ने कुछ ओवरों में खराब खेल दिखाया, जिसकी हमें कीमत चुकानी पड़ी.

श्रीलंकाई टीम को आखिरी ओवर में 8 रन बनाने थे, लेकिन महज 2 गेंदों पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे साफ है कि हम डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उसका श्रेय श्रीलंका को जाता है.

हम अपने फैंस के लिए निराश हैं- शाकिब

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने श्रीलंकाई कप्तान दशुन शनाका की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ी ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. हम जल्दी विकेट लेना चाहते थे, लेकिन गेंदबाज अपनी योजना के मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर पाए, इस वजह से स्पिनर ने पारी का आखिरी ओवर डाला. शाकिब ने आगे कहा कि पिछले छह महीनों में हमने अच्छा नहीं खेला है, लेकिन एशिया कप के दोनों मैचों में हमने ठीक-ठाक क्रिकेट खेली. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के बारे में उन्होंने कहा कि वहां अलग चुनौती होगी. हमारी टीम को अपने खेल में सुधार लाना होगा.साथ ही शाकिब ने कहा कि हम अपने फैंस के लिए निराश हैं

एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में पहुंची श्रीलंका

वहीं, इस मैच की बात करें तो श्रीलंका ने बांग्लादेश को दो विकेट से हरा दिया है. 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को 4 गेंद पहले ही जीत मिल गई. हालांकि, एक समय ऐसा लगा रहा था कि बांग्लादेश की टीम आसानी से यह मैच जीत लेगी. इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम सुपर-4 में पहुंच गई है. वहीं बांग्लादेश के लिए टूर्नामेंट खत्म हो गया है. बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में सात विकेट पर 183 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका ने 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *