जीआईसी पीपलकोट में जागरूकता कार्यक्रम हुआ
जीआईसी पीपलकोट में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू-मलेरिया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यालय में बीते रोज हुए कार्यक्रम के दौरान डॉ. राजेंद्र तिवारी, फार्मासिस्ट लता कुंवर ने छात्र-छात्राओं को डेंगू, मलेरिया रोग होने वाले लक्षणों के बारे में बताया। साथ ही उन्हें इन रोगों से बचाव के उपाय भी बताए। लैब तकनीशियन कमलेश सामंत ने छात्र-छात्राओं की जांच भी की। प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने स्वास्थ्य विभाग का आभार जताते हुए कहा कि वर्तमान में चारों तरफ वायरल फैला हुआ है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को उक्त कार्यक्रम से लाभ मिलेगा। यहां डीडी जोशी, गिरीश चंद्र पुनेड़ा, गंगा पंत, प्रेम सिंह धरियाल, ज्वाला प्रकाश भट्ट, पवन सिंह खाती, दीपक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।