Sat. Nov 16th, 2024

चिकित्सा और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ली बैठक, बूस्टर डोज का टारगेट पूरा करने के दिए निर्देश

मकराना में कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा ने मकराना ब्लॉक के चिकित्सा और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में ब्लॉक सीएमओ डॉ. नरेन्द्र चौधरी, बीपीएम आरिफ मंसूरी, एसीबीईओ शीशराम सहित सभी सीएचसी, पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर मौजूद थे।

एसडीएम ने कहा कि शिक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग मिलकर 12 से 14 एवं 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज, पहली डोज लगाए जा चुके बच्चों को दूसरी डोज लगाने का टारगेट शत प्रतिशत पूरा करें। 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को बूस्टर डोज लगाते हुए एक सप्ताह में टारगेट पूरा करें। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का जिम्मा सिर्फ एएनएम के भरोसे ही नहीं है उसे सभी को मिलकर पूरा करना है।

शिक्षा विभाग को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पूरा सहयोग करना है। ब्लॉक सीएमओ डॉ. नरेन्द्र और बीपीएम आरिफ मंसूरी से कहा कि काम में लापरवाही बरतने वालों को शॉर्ट लिस्ट करें, ताकि उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। इसके बाद बीपीएम ने क्षेत्र की एएनएम, सीएचओ, मेल नर्स और स्टॉफ नर्स की बैठक लेकर उन्हें जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर डॉ. आबिद हुसैन, डॉ. सुनील विश्रोई, डॉ. महेन्द्र सैनी, डॉ. सोनू प्रजापत, डॉ. कुमार सौरभ, डॉ. अजीत चौधरी, डॉ. विमल डूडी, डॉ. नरपत सिंह, डॉ. परमानंद अटल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. सचिन चौधरी, डॉ. शाहनवाज खान, डॉ असदुल्लाह खान, सूचना सहायक, राजेश राजपुरोहित, ब्लाक हैल्थ सुपरवाइजर नरेश गोस्वामी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *