जिम्बाब्वे की यादगार जीत, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसी की सरजमीं पर हराया
जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में यादगार जीत दर्ज कर ली है. टाउंसविले के रिवरवे स्टेडियम में जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया. यह पहली बार है जब जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर शिकस्त दी है. जिम्बाब्वे ने यहां पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को महज 141 रन पर समेट दिया. इसके बाद 7 विकेट खोकर 39वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया के 8 बल्लेबाज 0-5 के बीच आउट हुए
ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर जिम्बाब्वे के कप्तान रेगिस चकाबावा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. रेगिस का यह फैसला उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया और शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया के विकेट चटकाते रहे. ऑस्ट्रेलिया ने 9 रन पर पहला विकेट गंवाया था. इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और 72 रन तक आते-आते ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवा दिए. यहां एक छोर पर डेविड वॉर्नर जमे रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई साथ नहीं मिला. पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम से महज दो खिलाड़ी दहाई का अंक छू सके.
डेविड वॉर्नर ने 96 गेंद पर 94 रन बनाए वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 22 गेंद पर 19 रन की पारी खेली. बाकी 8 बल्लेबाज 0 से 5 के बीच में पवेलियन लौट गए. इस तरह पूरी कंगारू टीम 31 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिम्बाब्वे की ओर से रियान बर्ल ने 3 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटके.
जिम्बाब्वे भी 77 पर खो चुकी थी 5 विकेट
जिम्बाब्वे ने 142 रन के लक्ष्य का पीछा बड़े इत्मिनान से शुरू किया. पहले विकेट के लिए सलामी जोड़ी ने 38 रन जोड़े. हालांकि पहला विकेट गिरते ही बैक टू बैक विकेट गिरे और एक समय जिम्बाब्वे भी 77 रन तक आते-आते 5 विकेट गंवा बैठी. यहां से कप्तान रेगिस चकाबावा (37) ने कप्तानी पारी खेली और अगले दो विकेट के लिए छोटी-छोटी साझेदारियां कर जिम्बाब्वे को एतिहासिक जीत दिला दी. जिम्बाब्वे ने 7 विकेट खोकर 39 ओवर में लक्ष्य हासिल किया. रियान बर्ल ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ चुने गए.
सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम
जिम्बाब्वे की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला जरूर जीता लेकिन इससे पहले वह दोनों मुकाबले हार गई थी. ऐसे में यह सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम रही. ऑस्ट्रेलिया ने पहला मुकाबला 5 विकेट से और दूसरा मुकाबला 8 विकेट से जीता था. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा को ‘प्लेयर ऑफ दी सीरीज’ चुना गया. उन्होंने इस सीरीज में 6 विकेट चटकाए.