Sat. Nov 16th, 2024

विधायक कोटे से मिलेगी खिलाड़ियों को खेल सामग्री, डूडी बोले-सरकार खिलाड़ियों की सुविधाओं को लेकर गंभीर

डीडवाना में शहर के स्कूल में 72वीं राज्य स्तरीय (महिला/पुरुष वर्ग) बास्केटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंम्भ समारोहपूर्वक किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक चेतन सिंह डूडी ने कहा कि राजस्थान सरकार खेलों के प्रति सचेत और गम्भीर है। इसका अंदाजा आप राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के प्रथम चरण के उत्साह और व्यवस्थाओं से सहज लगा सकते हैं। डूडी ने कहा कि हमारी सरकार ने यह तय किया है कि जब दादा-पोता साथ खेलेंगे तो ग्रामीण परिवेश की प्रतिभाओं को उभर कर बाहर निकलने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर डूडी ने विधायक कोटे से डीडवाना के खिलाड़ियों के लिए खेल सामग्री की स्वीकृति भी प्रदान की।

झंडारोहण कर किया शुभारंभ
इससे पहले पालिका अध्यक्ष रचना होलानी ने विधिवत झंडारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। समारोह में पार्षद रघुनाथ दास मोट, एडवोकेट हीर सिंह बलारा, गोविंद लाल रुवटिया, चेना राम पंवार, डॉ बजरंग सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि रहे।

यह रहे मौजूद
इस अवसर पर आरबीए अध्यक्ष एडवोकेट अजीत सिंह राठौड़, सचिव मोहम्मद नईम, विक्रम सिंह शेखावत, हाजी सलीम खान पठान, मान सिंह, अनंत शर्मा, रामचन्द्र तापड़िया, नरपत सिंह, महावीर ओझा, मोहम्मद शब्बीर हनुमाना राम, अमजद एच पठान, सुरेंद्र प्रताप सिंह, भगवान सिंह, सुरेश मारोठिया, विवेक रंजन सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष मुकेश खीचड़, ओलंपियन मुराद खान, गुमान सिंह, पीयूष द्विवेदी, विनोद माराठीया, रमेश गिरी नागौर, आबिद अली खान सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व नागरिक उपस्थित रहे।

पहले दिन नागौर ने झालावाड़ को हराया
आयोजन समिति प्रवक्ता अबरार अली बेरी ने बताया कि शुभारम्भ के दिन हुए महिला वर्ग के मुकाबलों में बीकानेर ने राजसमंद को 39-37 से, गंगानगर ने दौसा को 47-08 से, राजस्थान पुलिस ने टोंक को 51-10 से, झुंझुनूं ने चुरू को 21-04 से पराजित किया वंही पुरुष वर्ग में सीकर ने कोटा 63-45, जयपुर एकेडमी ने सिरोह को 47-19 से, चुरू ने धौलपुर की 55-51, अलवर ने पाली को 85-79, गंगानगर ने हनुमानगढ़ को 88-81 से एंव मेजबान नागौर ने झालावाड़ को 68-32 से पराजित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *