एमबापे के गोल से जीता पीएसजी, नांतेस को 3-0 से हराकर फ्रेंच लीग में शीर्ष स्थान पर बरकरार
पेरिस, शानदार फार्म में चल रहे काइलियन एमबापे के दो गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने नांतेस को 3-0 से हराकर फ्रेंच लीग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।
पीएसजी को अगले सप्ताह चैंपियंस लीग मैच में जुवेंटस से खेलना है। छह लीग मैचों में पांच जीत के साथ अपराजेय पीएसजी अब तक 24 गोल कर चुकी है। फ्रेंच चैंपियन टीम को हालांकि उस वक्त करारा झटका लगा जब उसके पुर्तगाली मिडफील्डर विटिंहा मैच के दौरान घायल हो गए। इससे पहले, पीएसजी के लिए एमबापे ने 18वें मिनट में लियोन मेसी के पास पर गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके छह मिनट बाद ही नांतेस के फैबियो को आक्रमक आचरण के लिए लाल कार्ड दिखाया गया, जिससे टीम शेष मुकाबला 10 खिलाडि़यों के साथ खेली। दूसरे हाफ में एक बार फिर एमबापे ने 54वें मिनट में मेसी के पास पर बाक्स के सेंटर से शाट मारा, जिसे वार रिव्यू में गोल करार दिया गया। इसके बाद नुनो मेंडेस ने 68वें मिनट में गोल कर पीएसजी की बढ़त को मजबूत किया। अंतिम समय तक नांतेस की टीम बढ़त या बराबरी हासिल नहीं कर सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा