जिला विज्ञान संगोष्ठी में आदित्य देवरानी रहे अव्वल
जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में रिखणीखाल के राउमावि बमणगांव के आदित्य देवरानी ने बाजी मारी। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जीजीआईसी पौड़ी में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में 15 ब्लाकों के 29 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विज्ञान संगोष्ठी का मुख्य विषय सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान:चुनौतियां और संभावनाएं था।
संगोष्ठी में रिखणीखाल के राउमावि बमणगांव के आदित्य देवरानी ने पहला, कल्जीखाल के राइंका बिलखेत की प्रदीप्ति पसबोला ने दूसरा व थलीसैंण के इंका धाधणखेत के तरूण नेगी ने तीसरा स्थान पाया। मुख्य अतिथि एडी माध्यमिक गढ़वाल महावीर बिष्ट ने सामाजिक रूढिवादिता एवं अंधविश्वास के अंधकार को विज्ञान के प्रकाश से दूर करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य शिक्षाधिकारी डा.आनंद भारद्वाज ने सतत विकास में विज्ञान की भूमिका की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर डीईओ माध्यमिक रामेंद्र कुशवाहा, विज्ञान समंवयक दौलत सिंह गुसांई, जिला समंवयक गरिमा व्यास, वीरेंद्र खंकरियाल, सुदीप सिंह बिष्ट, मोहन चंद्र, योगेंद्र सिंह आदि शामिल थे।