Fri. Nov 15th, 2024

जसप्रीत बुमराह हैं दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज, पूर्व कप्तान ने किया दावा

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से एशिया कप का हिस्सा नहीं है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने जसप्रीत बुमराह को तीनों ही फॉर्मेट में दुनिया का नंबर एक गेंदबाज बताया है. इसके अलावा रिकी पोंटिंग ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी टी20 इंटरनेशनल में वर्ल्ड कप टॉप 5 प्लेयर्स में रखा है.

हार्दिक पांड्या ने एक साल के लंबे अंतराल के बाद टीम में वापसी की है. इतना ही नहीं एशिया कप में ग्रुप स्टेज के मुकाबले पांड्या प्लेयर ऑफ द मैच बने. पोंटिंग ने पांड्या को चुनने के बारे में बताया, “मौजूदा फॉर्म में चल रहे तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ना काफी कठिन है. उनका आईपीएल शानदार था. उन्हें गेंदबाजी करते देखना अच्छा था, जिसने स्पष्ट रूप से प्रभावित किया है कि वह भारत के लिए कितना खेलने में सक्षम है.”

रिकी पोंटिंग ने कहा, “जसप्रीत बुमराह मेरी टीम में पांचवें नंबर पर हैं. वह शायद दुनिया में टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में सबसे बेहतर गेंदबाज हैं. नई गेंद के साथ वह बहुत खतरनाक साबित होते हैं.”

बटलर को भी दी जगह

पोंटिंग द्वारा चुने गए अन्य खिलाड़ियों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान जोस बटलर और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान शामिल हैं. आजम सफेद गेंद वाले क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए एक शानदार रन-स्कोरर रहे हैं. बावजूद इसके कि उन्होंने अभी तक एशिया कप में एक बड़ी पारी नहीं खेली है.

राशिद पोंटिंग के लिए नंबर एक खिलाड़ी हैं, जिन्होंने स्वीकार किया कि एक से पांच के क्रम में खिलाड़ियों को चुनना एक मुश्किल काम है. पोंटिंग ने खुलासा किया कि बटलर उनकी शीर्ष पांच चुनौतियों में क्यों हैं. उन्होंने कहा कि जब आप उसके खिलाफ कोचिंग कर रहे होते हैं, तो आप बस इतना जानते हैं कि उनके पास कुछ ऐसा है जो बहुत से अन्य खिलाड़ियों के पास नहीं है. उनके पास बल्लेबाजी से मैच को पलटने की क्षमता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *