कोहली के हालिया बयान पर सुनील गावस्कर की दो टूक, ‘कैसा मैसेज चाहते थे विराट’
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जब उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी, तब एमएस धोनी के अलावा किसी अन्य ने उन्हें मैसेज नहीं किया था. विराट के इस बयान पर पिछले दो दिनों से चर्चा जारी है. अब महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट के इस बयान पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि विराट कोहली को यह बताना चाहिए कि वह वह किस तरह के संदेश का इंतजार कर रहे थे. गावस्कर ने यह भी कहा कि विराट की कप्तानी वाला चैप्टर अब खत्म हो चुका है और उन्हें अब केवल अपने खेल पर फोकस करना चाहिए.
क्या कहा था विराट ने?
विराट कोहली ने कहा था, ‘एक बात मैं आपको बताऊं कि जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी तो सिर्फ एक व्यक्ति का मुझे संदेश आया और वह थे महेंद्र सिंह धोनी. कई लोगों के पास मेरा नंबर है और कई लोग टीवी पर राय देते हैं लेकिन उनमें से किसी और ने मुझे संदेश नहीं भेजा.’
‘खिलाड़ियों से पूछो, क्या भाई आपने कोई संदेश नहीं भेजा’
सुनील गावस्कर से पर जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह कहना बहुत मुश्किल है कि विराट किसका जिक्र कर रहे हैं? अगर उन्होंने कोई नाम लिया होता तो आप उस व्यक्ति से पूछ सकते हैं कि आपने उससे संपर्क किया है या नहीं. मैंने जो सुना है वह यह है कि वह केवल यह कह रहे हैं कि टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें फोन किया.’
गावस्कर ने कहा, ‘अगर वह पूर्व खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं जो उनके साथ खेले हैं तो हम जानते हैं कि टीवी पर कौन आता है. उसे उस खिलाड़ी का नाम देना चाहिए. उनसे पूछो क्या भाई आपने कोई संदेश नहीं भेजा