तीन दिवसीय शैक्षणिक साहसिक यात्रा से लौटे एनआईटी के छात्र
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(एनआईटी) उत्तराखंड श्रीनगर के खेल और गतिविधि केंद्र ने बीटेक तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए तीन दिवसीय शैक्षणिक-सह-साहसिक यात्रा का आयोजन किया। संस्थान के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने केदारनाथ धाम के दौरे पर 52 छात्रों की एक टीम को रवाना किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ 4 फैकल्टी सदस्य भी हैं। और वे इस यात्रा के दौरान ट्रेकिंग, हाइकिंग और कैंपिंग जैसी विभिन्न साहसिक गतिविधियों में संलग्न रहेंगे। इसके साथ ही वे वहां पर एक स्वच्छता अभियान भी चलाएंगे।
इस यात्रा को लेकर सभी छात्र भी काफी उत्साहित और रोमांचित दिखे। छात्रों ने अपना यात्रा से लौटकर आए छात्रों ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया की यह पृथ्वी पर स्वर्ग जैसा प्रतीत हो रहा था। प्रकृति में हर जगह आध्यात्मिकता की आभा थी और बेशक, यह सब इसलिए था क्योंकि हम भगवान शिव की भूमि में थे। यात्रा का नेतृत्व डॉ. कुसुम शर्मा (वार्डन), डॉ. जागृति सहरिया (वार्डन), डॉ. कुलदीप सिंह (एसएएसओ) और डॉ. योगेश प्रजापति ने किया।