T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे अहम हैं सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या, पूर्व क्रिकेटर ने किया दावा
संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप में भारत के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अब दोनों खिलाड़ियों से उम्मीद बढ़ गई है. आईसीसी टी20 विश्व कप के बारे में बात करते हुए, मांजरेकर भारतीय टीम के बल्लेबाजी फॉर्मूले और अपने समय से पहले बल्लेबाजों को परखने के उनके कदम से प्रभावित थे.
मुंबई के पूर्व बल्लेबाज ने नए सत्र के दौरान अपने प्रशंसकों के साथ लाइव चैट के दौरान कहा, “सबसे अच्छी बात यह है कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप से पहले कई खिलाड़ियों को आजमा रही है. भारतीय टीम का बल्लेबाजी फॉर्मूला इस समय सबसे अच्छा है.”
मांजरेकर ने विराट कोहली की फॉर्म की तारीफ की. मांजरेकर ने कहा, “विराट कोहली का योगदान पिछले दो मैचों में सर्वश्रेष्ठ रहा. उनके लिए ब्रेक के बाद यह पारियां काफी अहम है.”
हार्दिक और सूर्यकुमार हैं बेहद अहम
हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव भी तारीफ करते हुए मांजरेकर ने कहा, “झटका वापसी से बेहतर है, हार्दिक पांड्या ने अपने प्रदर्शन से यही दिखाया है. मैंने हाल के दिनों में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसा प्रदर्शन कभी नहीं देखा.”
बता दें कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद के साथ शानदार खेल दिखाया था और उनके प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं हांगकांग के खिलाफ सूर्यकुमार ने भी तेजतर्रार पारी खेलते हुए भारत को आसान जीत दिला दी थी.
टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या भारत के लिए अब सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं. सूर्यकुमार ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और गेम को बदल सकते हैं, जबकि हार्दिक पांड्या तो पहले ही अपने आप को गेम चेंजर साबित कर चुके हैं